एसबी संवाददाता
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मालवीय भवन में आयोजित चंदम नृत्य प्रतियोगिता में वाराणसी के प्रणाली डांस अकादमी की निदेशिका और ख्यात नृत्यांगना बृष्टि मुखर्जी को चंदम इन्टरनेशनल डांस एण्ड म्यूजिक फेस्टिवल द्वारा कला गुरु रत्न सम्मान से सम्मानित किया गयोसुर चंदम नामक कार्यक्रम में बृष्टि मुखर्जी संचालन के साथ साथ इस फेस्टीवल की सह निदेशिका भी थीं।
इस कार्यक्रम में डॉ विधि नगर संकाय प्रमुख संगीत एवं नृत्य कला संकाय बीएचयू मुख्य अतिथि के रुप में थी। साथ ही मृदंगम के असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल थे। बृष्टि मुखर्जी के निर्देशन में वाराणसी से 12 प्रतिभागियों ने नृत्य का प्रदर्शन किया तथा नृत्य विभीषिका नामक खिताब जीता। दूसरे चरण में नृत्य प्रतियोगिता की उपस्थापना की गई थी जिसमें बिहार प्रथम स्थान, छत्तीसगढ़ द्वितीय स्थान ओर कोलकाता तीसरे स्थान पर रहा।