एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
कैथल। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में सुशासन की स्थापना की थी, जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है। सुशासन दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं। सुशासन को और अधिक मजबूत करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन की भागीदारी भी बहुत आवश्यक है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। सबसे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान गुरूग्राम से आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश वासियों को संबोधित किया और सुशासन दिवस की बधाई दी।
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सुशासन का राष्ट्र पुरुष कहा जाता है। उनका जन्म बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। कड़े परिश्रम से व अपनी राष्ट्रभक्ति से उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश में अनुशासन व सुशासन की नींव रखने का काम किया। माननीय अटल जी के राजनीतिक कौशल एवं दूरदृष्टि से भारत में स्थिरता एवं सुशासन का राज हमें मिला है। आज का दिन एक विशेष दिन है। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने कई विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
इन्हें किया गया सम्मानित: पुलिस की ओर से एएसआई राजकुमार, तहसील कार्यालय से पटवारी राजेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित कौशिक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से मनोज कुमार, जिला परिषद के एईसीओ संदीप गोयल, सिविल सर्जन कार्यालय से सहायक सुरेंद्र गर्ग व सहायक लेखाकर रीना, खाद्य आपूर्ती विभाग से निरीक्षक सुरेश शर्मा, एडीसी कार्यालय से अनित कुमार, उपायुक्त कार्यालय से लिपिका कुमारी वर्णिका, सेवादार ज्योति, चुनाव विभाग से जे.पी. राजेंद्र, नगर परिषद में कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक, नगर पालिका राजौंद से सचिव नरेंद्र कुमार, कृषि विभाग से सहायक कृषि अभियंता जगदीश चंद्र व एसडीएम कार्यालय कैथल से डीईओ प्रदीप कुमार को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Home अन्य राज्य हरियाणा सुशासन की मजबूती के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन की भागीदारी...