एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
राजौंद। राजौंद के संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ब्लाक स्तर पर सुपर सौ स्कीम का लेवल-1 प्रतियोगी परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन हुआ। हरियाणा सुपर सौ प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है।
हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम के तहत आज 36517 से अधिक छात्रों ने पूरे प्रदेश के 151 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित लेवल-1 परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में कक्षा 10 के छात्रों के लिए 200 अंकों का गणित आधारित प्रश्नपत्र था, जिसमें 50 प्रश्न शामिल थे और निगेटिव मार्किंग भी लागू थी। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को लेवल-2 वर्कशॉप के लिए हरियाणा सुपर 100 कैंपस, कुरुक्षेत्र बुलाया जाएगा। तीन दिवसीय इस वर्कशॉप के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। जिसके बाद प्रदेशभर से 400 मेधावी छात्रों को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम का उद्देश्य आईआईटी-जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण तैयारी करवाना है। चयनित छात्रों को आवास, भोजन, अध्ययन सामग्री, ड्रेस आदि सभी सुविधाएं हरियाणा सरकार द्वारा नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं।
हरियाणा सरकार विकल्प फाउंडेशन के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित कर रही है। यह कार्यक्रम प्रदेश के मेधावी छात्रों को न केवल संसाधन उपलब्ध कराता है, बल्कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
विकल्प फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं सुपर सौ के डायरेक्टर नवीन मिश्रा सुपर सौ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं। यह योजना, गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य का एक नया सवेरा लेकर आई है। नि:संदेह गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार के सरकारी स्कूल की कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी जो डाक्टर, इंजीनियरिंग बन कर देश व समाज सेवा करना चाहते थे। इस योजना ने उन मेधावी विद्यार्थियों को सफलता के पंख लगा दिए हैं। जिसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित शिक्षा विभाग हरियाणा, विभाग के निपुण आईएएस आॅफिसर को जाता है। जिसका लाभ गरीब व मध्यम वर्गीय सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी बखूबी उठा रहे हैं।