एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के डॉ एस राधाकृष्णन सम्मेलन कक्ष में ‘महिला सुरक्षा’ विषय पर आज पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 07 मार्च तक चलेगा। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ अरशिन्दर सिंह चावला के निर्देश पर अकादमी के जिला उप-न्यायवादी सुरेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न इकाइयों से प्रशिक्षण पर आए सहायक उप-निरीक्षक से निरीक्षक पद के 22 पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं।
जिला उप-न्यायवादी सुरेन्द्र कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का आरम्भ साइबर सिक्योरिटी विषय से किया गया है क्योंकि साइबर ठग अधिक्तर बच्चों व महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं। साइबर अपराधों से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। साइबर हेल्पलाइन पर 100 प्रतिशत काल रिसीव करने में भी हरियाणा प्रथम स्थान पर है। साइबर ठगी से बचने के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का होना अनिवार्य है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां अनुसंधानकर्ता को अनुसंधान करने में मदद मिलती है साथ ही वह अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक कर सकता है। जो इस समस्या का निवारण भी है, क्योंकि सजगता में ही बचाव है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए अकादमी के निदेशक डॉ अरशिन्दर सिंह चावला तथा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली का आभार व्यक्त किया।
कोर्स के प्रथम सत्र में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए अतिथि वक्ता सन्नी त्यागी, साइबर एक्सपर्ट, पानीपत ने कहा कि आजकल लगभग हर जगह आन-लाइन सुविधा उपलब्ध हैं, जिन्हें हम सब प्रयोग करते है, जो आज की आवश्यकता भी है। जिससे न केवल हमारा समय बचता है बल्कि पैसा भी बचता है। लेकिन यदि आन-लाइन सुविधा का प्रयोग जागरूक होकर नहीं करेगे तो कभी भी साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। आए दिन अनेकों लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहें हैं। सोशल मिडिया पर अपनी फैमली की जानकारी न दें और अनावश्यक एप लोड न करें।
इस अवसर पर उन्होंने व्हाटसैप हैकिंग, एपीजे फाईल, फाईनैनसियल फ्रॉड, सोशल मिडिया थ्रैट, वीपीएन नैटवकिंग और वीओआईपी के बारे में प्रैक्टिकल के मायध्यम से प्रतिभागियों को अनुसंधान में काम आने वाली महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।