संजना भारती संवाददाता
चंडीगढ़। बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने संबंधी प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ बल्कि आउट हुआ है। पेपर रूम से बाहर किया गया जिसकी किसी ने फोटो ले ली। इस विषय पर अच्छे से संज्ञान लिया गया है। पूरे हरियाणा में अब शांति से परीक्षा चल रही है, अब कोई दिक्कत नहीं है।
बजट संबंधी प्रश्न के जवाब में श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तीसरी सरकार का यह पहला बजट है। ऐसे में समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव मांगे गए थे। पोर्टल के माध्यम से सरकार को करीब 10 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसमें महिला, व्यापारी, उद्यमी, प्रगतिशील किसान व हॉर्टिकल्चर और स्टार्टअप सहित सभी वर्गों के सुझाव शामिल हैं। प्रयास है कि यह बजट प्रदेश की जनता की आशाओं को पूरा करें।