एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
राजौन्द। नगर पालिका कर्मचारी संध हरियाणा (संबधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) की राज्य कमेटी के आह्वान पर आज नगर पालिका राजौन्द सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू उल्टे लेकर गेट मीटिंग करके किए गए वायदे पूरा करने की मांग दोहराई और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक के नाम नपा सचिव राजौंद नरेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमे सफाई व फायर के कर्मचारी शामिल हुए। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सन्दिप कुमार ने की। मीटिंग संचालन ब्लॉक सचिव रोहतास ने किया।
गेट मीटिंग में नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य मुख्य संगठन कर्ता व एसकेएस के जिला प्रधान शिवचरण, ब्लॉक प्रधान कपिल सिरोही व फायर के ब्लॉक प्रधान सुरेन्द्र कुमार ने कर्मचारियो को सम्बोधित किया। कहा गया कि राज्य सरकार लगातार नगर पालिकाओ, नगर परिषदो, नगर निगमो व फायर के कर्मचारियो के साथ वादा खिलाफी कर रही है और संध के साथ 7-अगस्त 2024, 22 अक्टूबर 2022 और 2018 मे मानी गई मांगो के परिपत्र जारी नहीं किये है। जिसके कारण हमें बार-बार धरना-प्रदर्शन करना पड रहा है। उन्होंन ने कहा कि समझोते में मानी गई माँगो में सफाई व सीवरमैन को नियमित भर्ती प्रक्रिया के तहत पक्का करना, जींद में महर्षि वाल्मिकी जयन्ती के अवसर पर माननीय मुख्य मंत्री द्वारा की गई धोषणा के अनुसार शहरी व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को 27000 रुपए वेतन का लैटर जारी करना, फायर विभाग 2268 सैक्सन पदो पर 1340 पे रोल के कर्मचारियो को मर्ज करके समान काम- समान वेतन देना, 225 ठेकेदार के कर्मचारियो को पे रोल पर करना, गुरुग्राम के 26 पद अधिकारियो को बहाल करके उनके पिछले वेतन का भुगतान करना गुरुग्राम के प्रसाशन की ला लापरवाही के कारण जो कर्मचारी पे रोल पर नहीं हुये उन्हे पे रोल पर करने में आनाकानी कर रही है और झूठ व फूट की नीति पर चल रही है।
सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाय हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड पर लगे युवाओ का रोजगार छिन कर उन्हे परिवार सहित सड़को पर लाना चहती है। जिससे उन कर्मचारियो में भय का माहोल है।उन्होंन आगे कहा कि समान काम समान वेतन देने, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगतियां दूर करने,बिना शर्त के एक्सग्रेसिया पॉलिसी लागू करने कच्चे कर्मचारियो को भी इसका लाभ देने, नगर पालिकाओ, नगर परिषदो व नगर निगमो मे हजारो की सख्या मे खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने, महगाई भत्ते के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोतरी करने,समय-समय पर प्रमोशन का लाभ देने, आबादी क्षेत्रफल के अनुसार राज्य मे कर्मचारियों की स्थाई भर्ती करने, निजीकरण पर रोक लगाके विभाग का विस्तार करके जनता को सस्ती सफाई,स्वास्थ्य व अन्य सुविधा आदि मांगो को पूरा करने की बजाए जति-धर्म के नाम पर लोगो का ध्यान बांटने का काम कर रही है। इसीलिए नगर पालिकाओ नगर परिषदो व नगर निगमो मे लगे कर्मचारियो को लामबंद करते हुए आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से आने वाली 27 अप्रैल 2025 को रोहतक कर्मचारी भवन में राज्य स्तरीय कन्वेंशन करके केन्द्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए बड़े आन्दोलन की घोषणा करेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
इस अवसर पर सुरेश कुमार, शीशपाल, बबली, अन्नु, बीना, नेकी, संजय, सतबीर, फायर से सुरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए।