एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर सिंह ने असंध कोर्ट का निरीक्षण किया और वकीलों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। बार सभागार में पहुंचने पर जस्टिस सुधीर सिंह का बार एसोसिएशन के प्रधान सोमदत्त शर्मा, एडवोकेट सोनिया बोहत व सेक्रेटरी कुलदीप रोजडा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान नायब तहसीलदार स्नेहा, डीएसपी महावीर सिंह व एडीए रविन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। न्यायधीश हरीश सभ्रवाल, वंदना ढिल्लो व अमृतबीर कौर ने भी जस्टिस सुधीर सिंह का स्वागत किया। जस्टिस सुधीर सिंह ने परिसर में पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधरोपण अवश्य करना चाहिए क्योंकि इससे न केवल पर्यावरण संतुलित रहता है, बल्कि जीवन भी स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सोहन लाल सिंघल, होशियार सिंह शर्मा, अमित मान, संजीव शर्मा, प्रदीप राणा, प्रदीप सिंगरोहा सहित अन्य मौजूद रहे।