एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। करनाल रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। हरियाणा किसान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पुष्पवर्षा कर और मिठाई खिलाकर होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने का संदेश दिया। हरियाणा किसान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा का प्रतीक है। सभी मतभेद भुलकर होली के पर्व को मनाना चाहिए। त्योहार को हम सभी को शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उल्लास एवं उमंग से व्यक्ति की जीवन में भावनाओं का जुड़ाव होता है।
शेर प्रताप शेरी ने सभी कार्यकर्ताओं को होली पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर दिलबाग सिंह नंबरदार, प्रताप जयसिंहपुरा, सुखबीर सिंधड, श्याम पाल रोहिल्ला, सुक्रमपाल सिंधड, गुरनाम सिंह, सिराजुद्दीन दूपेडी, डॉ मांगे राम, पंजाब सिंह, भाग सिंह, बलकार सिंह, अमृतपाल, मालक सिंह, संदीप, जगदीश बेनिवाल, वकील अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।