संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। समाज कल्याण, एससी/ एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने मंगलवार को रोहिणी सेक्टर 23 के डीडीए ग्राउंड में होली मिलन समारोह में दिल्ली वासियों का मजबूत सरकार देने के लिए अभिनंदन किया।
समाज कल्याण मंत्री ने अपनी बवाना विधानसभा की जनता एवं कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन करते हुए कहा की सरकार आप सबके आशीर्वाद से बनी है और जनसहयोग से ‘विकसित दिल्ली’ बनाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। श्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा की प्रदेश की जनता हमारा परिवार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होली से पहले ही आयुष्मान भारत योजना और महिला समृद्धि योजना का उपहार दिल्ली वासियों को दिया गया, इसी तरह आप सबसे किया हर वादा सरकार पूरा करेगी। साथ ही आप सबके सुझाव से सरकार बजट पेश करेगी और नई योजनाएं लाएगी।
समाज कल्याण मंत्री ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की होली रंगों और खुशियों का त्योहार ही नहीं, बल्कि सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का भी पर्व है। स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आएगा।