संवाददाता द्वारा
चंडीगढ़। हरियाणा के खेल युवा उद्यमिता कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने केंद्रीय बजट 2025-26 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है। यह बजट सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा।
खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि इस सर्वसमावेशी बजट में देश के आगामी 25 वर्षों की विकास यात्रा को गति देने के लिए बुनियादी ढांचे, डिजिटल अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रक्षा, रोजगार सृजन जैसे सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और यह बजट भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने का ब्लूप्रिंट है। खेल मंत्री ने कहा कि पीएम श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की आर्थिक नीतियों ने जनभावनाओं के अनुरूप जनहितैषी तथा लोक कल्याणकारी बजट पेश किया है। बजट को जन कल्याणकारी बताते हुए मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि यह सर्वस्पर्शी, और समावेशी बजट है, जिसमें गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास को रेखांकित किया गया है। इस बजट में 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को इनकम टैक्स फ्री करने के निर्णय को क्रांतिकारी कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले से मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को नई उड़ान मिलेगी। उन्होंने इस बजट को 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया है।