(एजेन्सी)/विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अभी नेपाल के दौरे पर गए थे। वहां उनकी वार्ता हुई है। वहां सीमा कार्य समूह की बैठक पिछले कई समय से नहीं हुई है। क्या उसे फिर से सक्रिय करने को लेकर कोई बात हुई है? एक निजी समाचार पत्र के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनु महावर का नेपाल का दौरा हुआ है। इस दर्मियान उन्होंने वहां के आला अधिकारियों से बात की है। नेपाल और भारत के रिश्ते को किस प्रकार से प्रगाढ़ और मजबूत किया जाए इसको लेकर चर्चा हुई है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सीमा कार्य समूह की बैठक को लेकर जानकारी फिलहाल मेरे पास मौजूद नहीं है। लेकिन इतना कहना चाहूंगा कि दोनों देशों के रिश्तों को हम और मजबूत करना चाहते हैं। इसी के संदर्भ में अतिरिक्त सचिव का दौरा हुआ था। अभी अभी उन्होंने कार्यभार संभाला है। वो नेपाल गए थे ताकी आला अधिकारियों से बात करके इस रिश्ते को किस तरह से आगे ले जाना है इस पर बात हो सके। आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनु महावर ने नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा से शिष्टाचार मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दोनों अधिकारियों ने आपसी चिंता, साझा हित और भविष्य में सहयोग के क्षेत्रों से जुड़े मामलों पर चर्चा की।