एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। गांव कुरलन में हर वर्ष कि भांति 12 फरवरी को बडी धूमधाम से सन्त शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती मनाई जाएगी। विधायक योगेन्द्र राणा के निवास पर निमंत्रण लेकर समस्त गुरु रविदास महासभा कमेटी ने उन्हें कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया। उन्होंने विधायक को अवगत कराया कि हर वर्ष गांव में बडी हर्षोल्लास के साथ गरु रविदास जयंती मनाई जाती है। जयंती से पूर्व गांव में प्रभात फेरी निकाली जाती है। जोकि समाज में अच्छा संदेश देती है। विधायक योगेंद्र राणा ने सहर्ष भाव से निमंत्रण स्वीकार किया। विधायक ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा कराए जाने वाले धार्मिक कार्यों में भाग लेना उनकी सदैव प्राथमिकता रहती है। इस अवसर पर युवा समाजसेवी दीपक पाल, सुरेश बामणिया, मीया राम, सुन्दर लाल, गुरदयाल, प्रदीप,धर्मू, गुरदेव मौजूद रहें।