एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के 5 गांवों का धन्यवादी दौरा किया। लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने छपरा खेड़ा में गलियों के निर्माण कार्य तथा रसूलपुर खुर्द में हॉल और फिरनी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की सोच हर वर्ग के कल्याण की है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री गरीब परिवारों से निकले हैं। वे गरीबों का दर्द समझते हैं। सरकार का प्रयास है कि समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
कल्याण ने अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत आज घरौंडा हलका के गांव कलवेहड़ी, छपरा जागीर, छपरा खेड़ा, रसूलपुर खुर्द और रसूलपुर का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनके निपटारे के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने छपरा खेड़ा में 20 लाख की लागत से बनने वाली बीपीएल कॉलोनी की गलियों, रसूलपुर खुर्द में 20 लाख से एससी चौपाल में हॉल और 35 लाख की लागत से बनने वाली फिरनी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों ने जीवन में बहुत संघर्ष किया। वे गरीब परिवारों से निकले हैं और गरीबों का दर्द समझते हैं। इसी कारण सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिये नीतियां बनाकर अमल में लाई गईं।
इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, बीडीपीओ मोनिका, जिला परिषद उप प्रधान रीना धीरज खरकाली, मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र राणा, सुभाष कश्यप, एसएचजी की ब्लाक कोआर्डिनेटर सुनीता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।