एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। असंध में सोमवार को विधायक योगेंद्र राणा ने नई अनाज मंडी स्थित कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनी और उनके तुरन्त निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही मेरा ध्येय है। समस्याओं का समाधान बातचीत करने व बताने से होता है। इसलिए जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद लोकतंत्र की मजबूती के लिए काफी अहम है।
विधायक ने कहा कि समस्या चाहे सार्वजनिक हो या निजी, उसका तय समय में निवारण ही सुशासन है। वर्तमान सरकार निरंतर सुशासन के पथ पर कार्य कर रही है। हर समस्या का एक निर्धारित समय में हल हो इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रतिदिन उनके द्वारा भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि आमजन की समस्याओं के प्रति गंभीरता को देखते हुए जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसी के चलते आमजन अधिक से अधिक संख्या में जन प्रतिनिधियों के पास अपनी बात रखने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने आमजन से भी कहा कि आमजन के लिए विधायक के द्वार खुले हैं और समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर असंध क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं को सांझा किया। विधायक ने उनके द्वारा बताए गए विभिन्न विषयों को सुना और निवारण हेतु मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असंध हल्के का सर्वांगीण विकास उनका प्राथमिक लक्ष्य है और आमजन की सभी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, बल्ला मंडल अध्यक्ष जयभगवान, सज्जन अत्री, ओम प्रकाश ललैन, कृष्ण दत्त कुडलन, अमित राणा, सुरेंद्र सहित अन्य क्षेत्रवासी एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।