एसबी संवाददाता
वाराणसी। मंगलवार को सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के निवर्तमान पदाधिकारियों का सम्मान बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह ने सेन्ट्रल बार के अधिवक्ता विश्रामालय सभागार में किया। निवर्तमान अध्यक्ष मुरलीधर सिंह और निवर्तमान महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पांडेय को माला, दुपट्टा और मोमेंट देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान अध्यक्ष मुरलीधर सिंह और निवर्तमान महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में अधिवक्ता हीत में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिसमें प्रमुख रूप से कलेक्ट्रेट में नवनिर्मित टीन शेड में इन्टरलाकिंग, अधिवक्ता दिग्दर्शिका का प्रकाशन, सेन्ट्रल बार के पूर्व साइड सीवर लाईन बिछवाना, ई-लाइब्रेरी का निर्माण, सेन्ट्रल बार के गांधी सभागार को वातानुकूलित करवाया, सेन्ट्रल बार के अधिवक्ता विश्रामालय हाल में कोटा स्टोन करवाया, सेन्ट्रल बार के बाथरूम को पुनर्निर्माण कर आधुनिक स्वरूप दिया आदि आदि बहुत से अधिवक्ता उपयोगी कार्य हुआ।
इस अवसर पर राजेन्द्र पाठक, संजय सिंह, विधु प्रकाश पाण्डेय, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, दीपक राय कान्हा, नित्यानंद राय, सुधांशु मिश्र, गौतम कुमार झा सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।