एसबी ब्यूरो
दलसिंहसराय। मंगलवार को दलसिंहसराय टेक्निकल आईटीआई परिसर में गौतम बुद्ध आईटीआई, दलसिंहसराय टेक्निकल आईटीआई,स्वांकी इंफ्रास्टेट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड,रामपुर जलालपुर के संस्थापक सह समाजसेवी स्व.अजय कुमार की 7वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके पुत्र निदेशक ई.अमित अभिषेक, स्वर्गीय अजय कुमार की धर्मपत्नी सरोज सिन्हा,पुत्रवधू चिकित्सा पदाधिकारी ज्योति शबनम, पौत्र रुद्र अभिषेक, संस्था के प्रबंधक धीरज झा, प्राचार्य राज कुमार चौधरी, मुकुल कुमार चौधरी एवं अनुदेशक रंजीत कुमार, सुभाष झा, मनोज राय, मनीष कुमार, गंगेश पासवान सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।