एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। नगर निगम आयुक्त करनाल डॉ वैशाली शर्मा ने असन्ध शहर के विकास कार्यों को लेकर औचक निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने नपा कार्यालय का रिकार्ड भी चेक किया। उन्होंने लोगों से बातचीत कर गीता जिओ पार्क की सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान नागरिकों से बेहतर साफ सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे कचरे को सड़क पर या इधर उधर न फैंके बल्कि कचरा संग्रहण वाहन या डस्टबिन में ही डाले।
इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम आई.ए.एस. राहुल, नपा सचिव प्रदीप कुमार, नपा कार्यकारी चेयरमैन राजेंद्र ढींगड़ा, एम.ई.अशोक कुमार, पार्षद सिमांत शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग, राजकुमार बंसल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।