एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
राजौंद/कैथल। कैथल से असंध जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गेहूं के खेत में पलट गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह राजौंद के निकटवर्ती गांव जाखौली के पास हुए हादसे में कई सवारियां घायल हो गई जिन्हें कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थाना तितरम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि लगभग 55-60 सवारियों से भरी बस कैथल से असंध जा रही थी। गांव जाखौली में सड़क निर्माण कार्य के कारण रास्ता बंद था, इस कारण वाहनों के रास्ते को बदला गया था। वाहनों को आसपास गांवों से होते हुए लिंक रोड से गुजारा जा रहा है। सूचना के अनुसार नीजि बस लिंक रोड पर जैसे ही गांव किच्छाना के पास पहुंची तो वह सड़क किनारे बर्म कच्ची होने के कारण बुग्गी को साइड देते हुए, टायर कच्ची बर्म में बैठने से गेहूं के खेत में पलट गई। जिस कारण कई यात्री घायल हो गए।
सूचना के अनुसार तीन यात्रियों को ज्यादा चोट आई है। हालांकि किसी सवारी को गंभीर चोटें नहीं आई है। घटना के बाद तुरंत डायल 112 की टीम, क्षेत्र के डीसपी, थाना प्रभारी तितरम सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी राजौंद इंस्पेक्टर राजकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व प्रशासनिक व मानविय सहायता तत्परता से पहुंचाई गई। बस में सफर कर रहे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजौंद बलबीर सिंह कश्यप ने बताया कि बस पलटने के बाद निजी बस के आगे का शीशा तोड़कर युवाओं ने यात्रियों को बाहर निकाला। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फिलहाल ठीक है, उनको गुम चोट आई है। दुर्घटना के बाद वे सीधे ड्यूटी पर पहुंचे व प्रशासनिक कार्यों को निपटाया। दुर्घटना में घायलों को पुलिस द्वारा तुरंत सिविल अस्पताल कैथल में भेजा गया। घटना में किसी को जानी नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।