एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजेश कुमार
चंडीगढ़। ग्लोरिफाई इंटरनेशनल के तत्वावधान में जीरकपुर में किड्स फैशन शो और डांस धमाका सीजन-5 का आयोजन किया गया, जिसमें मिस और मिसेज कैटेगरी के लिए टैलेंट राउंड और रैंप पर भी परफॉर्म किया गया।
वहीं इस बारे जानकारी देते हुए आयोजक सनम गिल और दिनेश सरदाना ने बताया कि “हमने इस कार्यक्रम की योजना नवोदित प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए बनाई थी। शो की ओपनर अन्वेषा कंसल, शो स्टॉपर प्रीति अरोड़ा और पीहू खत्री रही वहीं ब्रांड एंबेसडर अमनदीप कौर, जैसिका सिंह, अल्फाज ने कार्यक्रम का समर्थन किया।
इस मौके पर विशेष बार्बी डॉल पुरस्कार सोनाली शर्मा (हिमाचल प्रदेश) को दिया गया। इसके साथ ही इस आयोजन में बतौर मुख्यातिथि मुंबई से एम्मा अघयंत और पटियाला से नैन्सी घुमन और पंचकूला से एमके भाटिया ने शिरकत की। इसके साथ ही नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश महासचिव विजेश शर्मा ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।
वहीं इस आयोजन में निर्णायक मंडल में डॉ. सुरुचि शर्मा, हरमन टैंक, राज संधू, सीमा शर्मा, अमनदीप कौर (सुपर निर्णायक मंडल) सतविंदर कौर प्लाहा, तानिया, गुरजीत सिंह, मेजर नसरीन फातिमा शामिल हुए। ट्राइसिटी क्वीन के विजेता सोनू ठाकुर, शीला, गुरिंदर, जेहनसेब, कनिका, मुस्कान। किड्ज फैशन शो और डांस धमाका के विजेता। यशवी, वंश, नित्यांश गोयल, प्राची, गुरसीरत, जसमीत कौर। शो के सह-प्रायोजक, नो स्कार्स, जाल एसबीपी ग्रुप, जेशाइन ज्वेलरी और लक्मे अकादमी, टैटू आर्ट्स, इंटीरियर डिपो, मिट्स कार्ट, ग्लोरिफाई डांस स्टूडियो, मीडिया मंत्रा, एसडीएस फोटोग्राफी, ब्लैक कैट सिक्यूरिटी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक और डांस प्रदर्शन था। प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पदक दिए गए।