संजना भारती संवाददाता
असन्ध। नपा सचिव प्रदीप जैन ने कार्यभार संभाला। नवनियुक्त नपा सचिव का नपा कार्यकारी चेयरमैन राजेंद्र ढींगड़ा, एमई अशोक कुमार, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बंसल, पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग व पार्षद संदेश जिंदल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद नपा सचिव प्रदीप जैन ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नपा प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों का भी सहयोग जरूरी है इसके लिए नागरिकों को जागरूक करना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। नवनियुक्त नपा सचिव ने शहरवासियों से अपील है कि वह शहर के सुंदरीकरण व विकास कार्यों में नगर पालिका प्रशासन का सहयोग करें।
इस अवसर पर पार्षद आजाद, जगदीश गुप्ता, ऋषि मूंडे, चरणजीत कौर, अग्रवाल समाज के प्रधान राजेश गोयल, दिनेश बिंदल सहित अन्य मौजूद रहे।