एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि आने वाले निकाय चुनावों में भाजपा की एक तरफा जीत होगी और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार विकास कार्यो की गति को और तेजी से आगें बढ़ाएगी।
करनाल के विधायक वीरवार को स्थानीय सैनी धर्मशाला में सैनी समाज द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहें थे। इस मौके पर उन्होंने निकाय चुनावों में सैनी समाज का एक तरफा समर्थन देने पर आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि किसी के मान-सम्मान में कोई कमी नही आनें दी जाएगी और विकास की गति का पहिया दिन-रात धूमेगा। विधायक ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि करनाल नगर निगम के चुनावों में भाजपा को मेयर बनेगा और सभी 20 वार्डो में भाजपा के निगम पार्षद बनेगें।
आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही मेरा ध्येय है। समस्याओं का समाधान बातचीत करने व बताने से होता है। इसलिए जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद लोकतंत्र की मजबूती के लिए काफी अहम है।
उन्होंने आमजन से भी कहा कि आमजन के लिए विधायक के द्वार खुले हैं और समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। वर्तमान सरकार जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पूर्व के 10 वर्षों में भी हरियाणा सरकार ने जनता की समस्याओं पर गंभीरता से काम किया है। यही कारण है कि जनता ने सरकार को तीसरी बार भी काम करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 100 दिन के कार्यकाल में हर वर्ग के लिए जन-कल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनानें का काम किया गया है। जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने उन्हें वोट देकर हरियाणा विधानसभा भेजा है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर सैनी समाज के प्रधान अमित सैनी, सचिव विनोद सैनी, कोषाध्यक्ष अनिल सैनी, योगेन्द्र सैनी, रवि सैनी, सुरजीत सैनी, नाथीराम सैनी, ताराचन्द सैनी, ओमप्रकाश सैनी, राजीव सैनी, कृष्ण सैनी, गगन सैनी, जोगिन्द्र सैनी तथा महेन्द्र सैनी सहित सैनी समाज के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।