(एजेन्सी)। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। उनकी इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। काफी समय से आउट आफ फॉर्म चल रहे हिटमैन ने 12 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 90 गेंदों पर 119 रन बनाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उनकी इस पारी के कारण से उन्हें प्लेयर आफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। ये उनके करियर का लगातार 13वां साल है जब उन्होंने साल से कम से कम एक प्लेयर आफ द मैच का अवॉर्ड जीता हो।