संजना भारती संवाददाता
अर्जुन कुमार झा
समस्तीपुर। खानपुर पुलिस ने पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीपुरगाहर चौक स्थित वाहन चेकिंग के क्रम में 5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार शराब कारोबारी सहित बरामद 5 लीटर देशी चुलाई शराब को जप्त कर थाना लाये। तथा थाना परिसर में गिरफ्तार शराब कारोबारी से गहन पूछ ताछ किया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार शराब कारोबारी ने लुका छिपी से शराब बेचने की बात स्वीकार किया है।
वही पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शराब कारोबारी ने अपना नाम (1) शत्रुध्न पासवान पिता बलदेव पासवान ग्राम-श्रीपुरगाहर चौक थाना खानपुर जिला समस्तीपुर बताया।
वही देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार शराब कारोबारी संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताई कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि श्रीपुरगाहर चौक के स्थित अगल बगल के में देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।
सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस फोर्स के साथ श्रीपुरगाहर चौक के पास वाहन चेकिंग कराया गया।
वाहन चेकिंग के क्रम में गलगल चौक जाने वाली रास्ते से 5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता रहा। जिसे उत्पाद एंव मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत गिरफ्तार दो शराब कारोबारी (1) शत्रुध्न पासवान के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।