एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजेश कुमार
पंचकूला। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निदेर्शानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निरंतर रुप से प्रयासरत है। थाना सेक्टर-20 में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामलें में आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने से सफलता हासिल की है।
वर्ष 2022 में पुलिस थाना सेक्टर-20 में शिकायत देते हुए महिला ने बताया था कि वह बिहार से है और पंचकूला में किराये पर रहती है और उनके पडोस में रहने वाले एक लड़के ने उसकी 4 वर्षीय बेटी के साथ गलत काम किया है। सेक्टर-19 चौकी इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर सचिन ने मामलें के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि एक मामलें में जांच अधिकारी एएसआई जगपाल ने आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जांच में सामने आया है कि महिला की 4 वर्षीय बेटी पडोस के घर में खेल रही थी जहां वहा रह रहे एक किरायेदार ने उसकी बेटी को छत पर ले जाकर गलत काम किया और जब वह रोने लगी तो परिजनों के पूछने पर बच्ची ने बताया कि पडोस वाले अंकल ने उसके साथ गलत काम किया है। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बच्ची ने ये बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दिए।
आरोपी फरारा चल रहा था और पुलिस को आरोपी की तलाश काफी समय से थी। अब इस मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने आरोपी के बारे अलग अलग स्थान से जानकारी ली व लोकेशन ट्रेस करके आरोपी को दिनांक 12.02.2025 को गिरफ्तार लिया गया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज था। आरोपी को आज माननीय अदालत मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है।