एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। बार एसोसिएशन असंध ने कांग्रेस पार्टी की ओर नगरपालिका उपचुनाव में चेयरमैन पद की प्रत्याशी एडवोकेट सोनिया बोहत को समर्थन दिया। सोनिया बोहत का बार एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वागत किया। कांग्रेस की ओर नगरपालिका उपचुनाव चेयरमैन पद की प्रत्याशी घोषित करने पर एडवोकेट सोनिया बोहत को बार एसोसिएशन के सदस्यों सोमदत्त शर्मा, सिमरनजीत विर्क, गुरमीत दूहन, ईशानी राणा व बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सोहनलाल सिंघल ने बधाई दी। बार के सदस्यों ने सोनिया बोहत को आश्वासन देते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतों से जिताने का काम करेगें। एडवोकेट सोनिया बोहत ने समर्थन देने के लिए बार एसोसिएशन के सदस्यों व अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन प्रधान चंद्रपाल राणा, पूर्व प्रधान कुलदीप राणा, रविन्द्र पाल भाटिया, कुलदीप राणा, होशियार शर्मा, रामनिवास शर्मा, बलविंदर ढिल्लो, बलविंदर गल्यान, संजीव शर्मा, कुलदीप रोजड़ा, अमित मान सहित अन्य मौजूद रहे।