(एजेन्सी)। नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद नेताओं का उत्साह बढ़ा है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिख आयुष्मान भारत योजना लागू करने को कहा है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली में आयुष्मान भारत और स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली लागू करने का आग्रह किया है।
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना को लेकर बीजेपी आरोप लगाती रही है कि पूर्ववर्ती सरकार ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया। गुप्ता ने वित्त आयोग के गठन में कथित तौर पर चार साल की देरी के लिए निवर्तमान आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार को भी दोषी ठहराया, जिससे उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के विकास और शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया। जवाब में आप ने कहा कि वे हमेशा चाहते थे कि छठे डीएफसी का गठन किया जाए।
दिल्ली में अगले सप्ताह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यभार संभालने की संभावना है। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने 100-दिवसीय कार्य योजना तैयार किया है और इसको लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि नौकरशाह विकसित दिल्ली और आयुष्मान भारत जैसी लंबित केंद्रीय योजनाओं को लागू करने और सीवर ओवरफ्लो और जलभराव से निपटने के लिए 100-दिवसीय कार्य योजना तैयार करने में व्यस्त हैं।