एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। असंध नगरपालिका चेयरमैन पद के उप-चुनाव के लिए सोमवार को आखिरी दिन कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार एडवोकेट सोनिया बोहत ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील के सामने कांग्रेस कार्यालय में इकट्ठे हुए।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी एडवोकेट सोनिया बोहत को जिताने का संकल्प लिया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी, युवा प्रदेश महासचिव एवं पूर्व हल्का प्रधान गुरप्रीत थल, साहब सिंह मर्दानखेड़ा, हरप्रीत सिंह विर्क, पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा व जितेन्द्र चोपड़ा भी मौजूद रहे। शमशेर सिंह गोगी ने कहा कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगी और चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से काम करेगें।
शहर की जनता एडवोकेट सोनिया बोहत को जीताने का काम करेगी। गोगी ने जनता से प्रत्याशी एडवोकेट सोनिया बोहत के पक्ष में वोट की अपील की।
कांग्रेस नेता गुरप्रीत थल व साहब सिंह मर्दानखेड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी एडवोकेट सोनिया बोहत को जीताने के लिए जी जान से जुट जाए। जनता इस बार भाजपा के झूठे प्रलोभनों में आने वाली नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सोनिया बोहत भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
इस अवसर पर पार्षद संदेश जिंदल, युवा अध्यक्ष जतिन बिंदल, मुनीष सिंगला, सुरेन्द्र गुप्ता, रामकिशन ओड, अनिल फफड़ाना, त्रिलोक सिंह हरचंदिया, जसवंत पन्नू, लक्की हरचंदिया, मग्गर सिंह, गौरा विर्क सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।