संजना भारती संवाददाता
भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 24 फरवरी को भागलपुर आगमन एवं किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने के ऐतिहासिक अवसर को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को भागलपुर विधानसभा के विजय मित्र मंडल के वार्ड संख्या 20 और 21 में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान श्री चौबे ने डोर-टू-डोर संपर्क कर कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को आमंत्रण पत्र वितरित किए और सभी से प्रधानमंत्री की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का भागलपुर आगमन पूरे बिहार, विशेष रूप से अंग क्षेत्र के लिए एक गौरवशाली क्षण है। इस दौरान प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण सौगातों की घोषणा करेंगे, जिससे भागलपुर सहित पूरे बिहार को नए विकास कार्यों एवं योजनाओं का लाभ मिलेगा। श्री चौबे ने कहा, “यह भागलपुर के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को भागलपुर की पावन धरती से जारी करने का निर्णय लिया है। यह न केवल किसानों के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। इस अवसर पर विजय मित्र मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री निरंजन चंद्रवंशी, मंडल पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा एवं विजय मित्र मंडल ने सभी भागलपुरवासियों से इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने और प्रधानमंत्री जी के स्वागत हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।