PM meets the Amir of the State of Qatar, Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani at Hyderabad House, in New Delhi on February 18, 2025.

(एजेन्सी), नई दिल्ली। कतर के अमीर भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। कतर के भारत से संबंध कैसे हैं इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त शेख तमीम बिन हमद अल थानी के लिए प्रोटोकॉल तक तोड़ दिया। पीएम मोदी ने कतर के अमीर के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत के लिए कतर कहां है। कतर के अमीर जैसे ही भारत पहुंचे। वैसे ही भारत के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर के साथ उनकी मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपति भवन पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भारत और कतर के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में दोनों देशों ने करार किए।
दोनों देशों के बीच कई एमओयू भी साइन हुए। विदेश मंत्रालय की ओर से इसको लेकर जानकारी भी दी गई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-कतर, गहरे और पारंपरिक संबंधों को और मजबूत बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी ने हैदराबाद हाउस में व्यापक वार्ता की। दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, निवेश, नवाचार, प्रौद्योगिकी, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों पर ध्यान देने और भारत-कतर संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का फैसला किया। उन्होंने आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की। दोनों नेतोओं ने तय किया कि वो कैसे दोनों देशों को आगे एक साथ ले जाएंगे और भारत कतर संबंधों को और मजबूत करेंगे।
भारत और कतर के बीच दोहरे कराधान से बचने और आय पर करों के संबंध में राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए एक संशोधित समझौता भी हुआ जिसकी घोषणा हैदराबाद हाउस में हुए समझौतों के दौरान की गई। कतर के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समझौते का आदान-प्रदान किया। इससे पहले फरवरी 2024 में मोदी ने कतर की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचकर गर्मजोशी से हाथ मिलाकर और गले लगाकर अमीर का स्वागत किया था।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अपने भाई, कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हम्माद अल सानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गया था।