एसबी ब्यूरो मिन्टू कुमार
बेगूसराय नगर। क्षेत्रभ्रमण के माध्यम से सांगठनिक गतिविधियों को गतिशील बनाने और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के संकलन और निदान का पूर्व विधायक अमिता भूषण का कार्यक्रम अनवरत जारी है। प्रादेशिक स्तर पर सांगठनिक दायित्वों से निपटने के उपरांत पिछले कई दिनों से श्रीमती भूषण स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रही हैं और यथासम्भव उसके निदान को प्रयासरत दिख रही हैं। इस क्रम में पूर्व विधायक ने वासुदेवपुर पंचायत, बीरपुर प्रखंड क के कई पंचायत, लाखो पंचायत के अलावा नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों का दौरा किया। इस दौरान वासुदेवपुर पंचायत में आकस्मिक मौत के शिकार युवक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए हर स्तर पर व्यक्तिगत और प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया।
स्थानीय लोगों ने मुख्य रूप से ग्रामीण सड़कों के जर्जर हालत, बिजली बिल में आ रही समस्या, किसानों के लिये खाद की किल्लत जैसी समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया। अपने स्तर पर पूर्व विधायक ने इन समस्याओ के निराकरण हेतु हर सम्भव प्रयास का भरोसा दिया। इस दौरान सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, नरेश सिंह, प्रभांशु कुमार बिट्टू, मुकेश कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।