एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। बड़ागांव में बुधवार को आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को खेतों में रसायनों का इस्तेमाल करते समय स्वयं की और फसलों की सुरक्षा रखने संबंधी महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के आयोजक इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड की ओर से उत्पादन प्रबंध दिवस के रूप में जागरूकता अभियान चलाया गया।
इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड मुख्यालय दिल्ली से जनरल मैनेजर डॉ. अजय गुप्ता विशेष रूप से किसान गोष्ठी में पहुंचे। डॉ. अंकुर त्यागी व डॉ. शक्ति सिंह राठी ने विचार रखे। किसान गोष्टी का आयोजन पूर्व सरपंच पूर्ण सिंह की ओर से किया गया। किसानों को बताया कि स्प्रे करते समय पी.पी.ई. किट व घोल बनाते समय हाथ में दस्ताने व लकड़ी के डंडे का इस्तेमाल करना चाहिए।
डॉ. शक्ति सिंह राठी ने कहा कि कीटनाशक दवाइयों का उपयोग सिफारिश की गई संतुलित मात्रा के अनुसार ही करें। अगर मात्रा का सही प्रयोग ना करें तो फसलों को नुकसान पहुंचता है और अच्छे परिणाम देखने को नहीं मिलते। कीटनाशक दवाओं के खाली डिब्बों को किसी सुरक्षित स्थान पर या जमीन में दबा देना चाहिए। इन्हें बच्चों व पशुओं की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
स्प्रे पंप की सफाई के साथ-साथ सही नोजल का इस्तेमाल करें। जिससे फसलों पर दवाइयों का सही लाभ मिल सके और किसानों की फसलें सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि दवाई आथराइज्ड डीलर से बिल के साथ ही खरीदें।
गोष्ठी में शिवचरण राणा, प्रवीण राणा, बीजेंद्र राणा, रणवीर सिंह व अन्य किसान मौजूद रहे। दूसरी ओर गुल्लरपुर गांव में भी आयोजित किसान गोष्ठी में डॉ. दिनेश ने किसानों का मार्गदर्शन किया।