एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। स्वामी श्रद्धानंद अनाथालय में बुधवार को स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन एवं पूर्व जस्टिस माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट श्री ललित बत्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम बत्रा भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम मे आयोजक समिति द्वारा ओम पट्टीका पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत व देशभक्ति गीतों के माध्यम से मुख्यातिथि का स्वागत किया। आयोग के चेयरमैन ललित बत्रा ने भी बच्चों द्वारा किए गए अभिवादन को सहर्ष स्वीकार करते हुए बच्चों से बातचीत की और कहा कि संस्कारवान बच्चें ही सुदृढ़ समाज का निर्माण कर सकते है। संस्कार देने में शिक्षण संस्थान का अहम योगदान होता है। श्रद्धानंद संस्था इस कार्य को भली भांति कर रही है। यहां बच्चों को वैदिक शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और जीवन मे आगे बढ़ने के प्रति प्रेरित किया। आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि इस मौके पर समिति के प्रधान बलदेव राज, सचिव करणवीर, प्रबंधक गोपी नाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, सदस्य संजीव गोयल, सितेंदर मोहन कुमार, सुपरवाइजर राजिंदर शर्मा, लेखाकार अमित शर्मा, अशोक शर्मा, समाजसेवी कृष्ण सिंगला सहित संस्था के सभी कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Home अन्य राज्य हरियाणा स्वामी श्रद्धानंद अनाथालय में बच्चों से मिले हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन...