एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। भाजपा करनाल जिलाध्यक्ष एवं असंध विधायक योगेन्द्र राणा एवं करनाल विधायक जगमोहन आनंद के प्रयासों से जिस प्रकार करनाल कांग्रेस मुक्त हो गया है उसी प्रकार असंध हल्का भी विधायक योगेन्द्र राणा की अगुवाई में कांग्रेस मुक्त होता जा रहा है।
भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों में विश्वास जताते हुए विधायक योगेन्द्र राणा की अगुवाई में रेशम सिंह, प्रदीप सिंह बावा, त्रिलोक सिंह सरपंच, मालक सिंह, गुरसेवक सिंह निशोरिया, मेजर सिंह खैरा, तेजबीर सिंह चिमा, जसवंत सिंह निशोरिया, काला सिंह, सुक्खा सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भाजपा ज्वाइन की। विधायक योगेन्द्र राणा ने भाजपा में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकतार्ओं की बदौलत आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा ही है, जिसमेंआखिरी छोर पर खड़े हुए व्यक्ति का ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने पर आपको उचित मान सम्मान दिया जाएगा और मुझे उम्मीद है कि आप भाजपा की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता अपनी पार्टी के प्रति निष्ठा व अपनी मेहनत के बदौलत ऊंचे से ऊंचे पद को प्राप्त कर सकता है और मुझे उम्मीद है कि आप शीघ्र ही भाजपा की रीति नीति को समझते हुए अपनी मेहनत की बदौलत पार्टी में ऊंचे स्थान को प्राप्त करेंगे।