संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के लोगों के लिए विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है। उसी के मद्देनजर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अस्पताल का जाएजा लिया और मरीजों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि निरिक्षण के दौरान वेंटिलेटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट और अन्य वस्तुओं सहित कई चिकित्सा उपकरण बिना किसी कवर/ उचित भंडारण के रखे गए।
अस्पताल में अभी तक पुरानी सिटी स्कैन मशीन से लोगो की जांच की जा रही है। और अस्पताल में 40 प्रतिशत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी भी देखी गई। कोरोना काल में 7 अस्पताल शुरू होने वाले थे लेकिन एक काम भी पूरा नहीं हुआ। पिछली सरकार ने 1200 करोड़ के अस्पतालों के ढांचे मिट्टी में मिला दिए है। करोडो रुपए खर्च करने के बाद भी अस्पताल के अंदर नए ब्लॉक का निर्माण अभीतक नहीं हुआ है। लेकिन हमारी सरकार राजधानी के लोगों को 24*7 विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करेगी और जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और पिछली सरकार द्वारा रोकी गई आयुष्मान योजना को हमारी सरकार द्वारा लागू किया जाएगा। साथ ही अस्पतालों से सम्बंधित लंबित परियोजनाओं के मूल्यांकन के लिए कमिटी का गठन किया जाएगा।
जीटीबी अस्पताल में सुविधाओं का मुआयना करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है कि दिल्ली के लोगों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, जो कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है। हमारा उद्देश्य है की हम अस्पतालों को अपग्रेड कर, हमारे स्वास्थ्य मॉडल को और अधिक कुशल और शानदार बनाया जाए। साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने जीटीबी अस्पताल के नए ब्लॉक का भी जाएजा लिया।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को पूरे देश में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना है। इसी दिशा में दिल्ली के अस्पतालों में ट्रीटमेंट फेसिलिटी को और सुगम बनाया जाएगा। साथ ही मौजूदा अस्पतालों में जरूरी बदलाव करके उन्हें और बेहतर बनाया जाएगा।
Home अन्य राज्य दिल्ली दिल्ली सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध:...