एसबी संवाददाता
वाराणसी। पूर्वांचल में वकीलो के सबसे बार दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन में सोमवार को जनपद न्यायाधीश संजीव पाण्डेय ने उद्धघाटन किया ई-लाईब्रेरी का निर्माण दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता राधे मोहन श्रीवास्तव की याद में उनके सुपुत्र गौरव मोहन श्रीवास्तव द्वारा अधिवक्ताओं के लिए करवाया गया है। उद्धघाटन समारोह की अध्यक्षता सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने किया तथा संचालन महामंत्री सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय ने किया। इस अवसर योगेश उपाध्याय, सुनन्दा सहाय, गौरव मोहन, डा संजय अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, गौतम कुमार झा सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।