एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। नगर के सफीदों रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर में शाम फागुनी मेला व रंगभरी एकादशी पर श्याम संध्या का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों महिला पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया। सालासर खाटू श्याम मंदिर के प्रधान दर्शन शर्मा, विनोद बलूजा, अनित चोपड़ा, प्रवीन पाहवा ने मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल गोयल का फूल मालाओं व खाटू श्याम बाबा का स्वरूप भेंटकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल गोयल ने बताया कि हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा के दर से कोई खाली नहीं जाता। उन्होंने कहा कि श्याम बाबा सब भक्तों के दुखों को दूर कर उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। जॉनी जांगड़ा भजन मंडली द्वारा श्याम बाबा के गाए भजनों पर श्रद्धालुओं से भरा पंडाल झूम गया। श्रद्धालुओं से खचाखच भरा पूरा पंडाल खाटू श्याम बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर महिलाओं ने एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर होली महोत्सव व रंग भरी एकादशी का खूब आनंद लिया। इस अवसर पर श्याम शर्मा, हरीश मदान, उषा मदान, बाबू गोयल, महेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।