एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। श्री खाटू श्याम परिवार असंध द्वारा रत्तक रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में 13वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा का भव्य एवं सुंदर दरबार रहा। गायकों के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक योगेंद्र राणा व विशिष्ट अतिथि शिव कुमार गोयल ने शिरकत की। विधायक का श्री खाटू श्याम परिवार असंध के प्रधान योगेश कंसल, संदीप टूर्ण, विजय गोयल, सोनी गर्ग, अग्रवाल समाज के प्रधान राजेश गोयल व दिनेश बिंदल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। भजन गायक कन्हैया मित्तल, अंकुर गौतम व प्रदीप पांचाल ने अपने-अपने शानदार भजनों से महोत्सव में आए श्रद्धालुओं को नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेविका व कांग्रेस नेत्री एडवोकेट सोनिया बोहत ने भी शिरकत की। सोनिया बोहत ने बाबा खाटू श्याम के दरबार में माथा टेका और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंच का संचालन विशाल गोयल ने किया। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है। इस तरह के कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए ताकि समाज में समरसता बनी रही। श्री खाटू श्याम परिवार असंध के प्रधान योगेश कंसल व विजय गोयल ने कहा कि श्री खाटू श्याम परिवार प्रत्येक वर्ष सभी नगरवासियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर मंडी एसोसिएशन के प्रधान नरेन्द्र गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, राम अवतार जिंदल, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बसंल, जगमोहन गर्ग, दीपक मित्तल, दिनेश मंगला, प्रदीप टूर्ण, श्रवण गर्ग, सतीश गर्ग, घनश्याम गर्ग, राजेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।