संजना भारती संवाददाता
असन्ध। यमुनानगर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए नगर पालिका असंध कि चेयरमैन सुनीता अरडाना को प्रधानमंत्री के स्वागत का अवसर मिला। इससे नगर वासियों व नगर पार्षदों में खुशी का माहौल व्याप्त है।
नगर पालिका के वॉइस चेयरमैन राजेन्द्र ढींगड़ा, पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा, मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा पूर्व अध्यक्ष राम अवतार जिंदल ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नपा चुनावों में विधायक योगेंद्र राणा व कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से नपा चेयरमैन सुनीता अरडाना को जीत मिली। इस अवसर पर नपा चेयरमैन सुनीता अरडाना ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए असंन्ध क्षेत्र को नेतृत्व मिला। उन्होंने कहा कि ये सब विधायक योगेंद्र राणा के प्रयासों से सम्भव हो पाया है। इस अवसर अमरजीत छाबड़ा, पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग, सीमांत शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि चैन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।