एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। महापौर रेनू बाला गुप्ता ने रोजाना नगर निगम कार्यालय में आमजन की समस्याओं का निवारण कर रही हैं। बुधवार को भी उन्होंने कार्यालय में आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी को बुलाकर उसका तुरंत निवारण करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान महापौर के समक्ष सम्पत्ति कर आई.डी. में त्रुटि को दुरूस्त करना, सडकों के गढ्ढे भरने, सीवरेज मेनहोल व लाईन की सफाई तथा स्ट्रीट लाईटों को ठीक करने जैसी शिकायतें आई। उन्होंने एक-एक कर सभी नागरिकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को उसका निराकरण करने को कहा।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके पास आमजन की जितनी भी शिकायतें आती हैं, उसका जल्द से जल्द निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने पर जोर दिया जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यों के प्रति गम्भीर रहें, किसी प्रकार की कोताही न बरतें और तय समय-सीमा में लोगों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे कार्यालय में आते समय अपनी शिकायतें लिखित रूप में लेकर आएं और अपना मोबाइल नम्बर भी अवश्य लिखें, ताकि कार्य होने की फीडबैक भी ली जा सके।
उन्होंने जन सुनवाई के दौरान कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य हर वर्ग के हित, प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि पर केन्द्रित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के तहत नागरिकों की सुविधाओं हेतू पूरे प्रदेश में सामान रूप से विकास कार्य करवा रही है, ताकि लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।