एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ टैगलाइन के साथ निकाली जा रही साइक्लोथॉन यात्रा ने 17 अप्रैल को प्रात: असंध हल्के के गांव कुताना में प्रवेश किया। इस यात्रा का यहां पहुंचने पर असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सभी क्षेत्रवासियों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर साइक्लोथॉन यात्रा का स्वागत किया।
विधायक योगेन्द्र राणा ने इस यात्रा का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि वो समस्त असंध क्षेत्र की तरफ से साइक्लोथॉन यात्रा का गांव कुताना में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत करते हैं। उन्होंने इसमें सम्मिलित सभी व्यक्तियों को बधाई दी और कहा कि इस यात्रा का आमजन को बहुत महत्वपूर्ण संदेश मिल रहा है क्योंकि आज के समय में नशा प्रदेश के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है। उन्होंने इस यात्रा का आमजन को संदेश देते हुए बताया कि नशे की वजह से युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि हम सभी को नशा मुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। यदि हमारे आस-पास कोई व्यक्ति नशे की लत से जूझ रहा है, तो हमें उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे सही मार्ग पर लाने में मदद करनी चाहिए। हम सब मिलकर नशे के खिलाफ एकजुट हो सकते हैं और अपने समाज को इस नशे की समस्या से मुक्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने वहां उपस्थित आमजन को संकल्प दिलाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा नहीं करेगा। नशा हमारे विकास में बाधक है। नशा व्यक्ति की सेहत और परिवार पर बुरा प्रभाव डालता है। नशा मुक्ति के लिए संघर्ष करना आवश्यक है। नशामुक्त समाज स्वस्थ और सकारात्मक होता है, समाज में नशा मुक्ति के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने इस यात्रा को प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान बताया जो एक स्वस्थ और नशा मुक्त समाज का निर्माण करने की दिशा में अग्रसर है। इस दौरान विधायक योगेन्द्र राणा ने मूनक में साइकिल चला कर सभी उपस्थित जन को नशा न करने की अपील करते हुए प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील की।
इस दौरान सरपंच कुताना परमजीत कौर ने इस यात्रा का गांव कुताना में पहुंचने पर स्वागत करते हुए असंध विधायक योगेन्द्र राणा एवं समस्त प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त करनाल यश जालुका, एसडीएम असंध राहुल, डीएसपी करनाल नायब सिंह एवं डीएसपी असंध महाबीर सिंह, बीडीपीओ असंध प्रशांत कुमार, नायब तहसीलदार बल्ला स्नेहा सहित सभी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।