एसबी ब्यूरो
बीहट (बेगूसराय)। बीहट मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी ने बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 5 एवं 6 हाजीपुर में जन संवाद अभियान चलाकर जागरूक किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, समाजसेवी सुबोध कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हरिनंदन कुमार, चंदन कुमार, विकास मित्र प्रवीण कुमार के साथ अनूसूचित जाति के महादलित टोला में जाकर जागरूकता अभियान चलाकर केन्द्र एवं बिहार सरकार के नगर एवं आवास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी। मुख्य पार्षद ने स्कूली बच्चों से मिलकर उनके समस्याओं से अवगत हुए।