एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि संत किसी एक समाज के न होकर बल्कि समस्त समाज के होते है। हमें उनके मूल्यों और आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए।
विधायक रविवार को सेक्टर-32 में रविदासिया समाज सेवा संघ द्वारा गुरु रविदास धर्मशाला, छात्रावास एवं पुस्तकालय के बेसमेंट के शिलान्यास अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में सबसे पहले विधायक जगमोहन आनंद ने श्री गुरु रविदास जी व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर रविदासिया समाज सेवा संघ द्वारा विधायक को श्री गुरु रविदास जी की प्रतिमा भेंट की गई तथा पगड़ी पहनकर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर, भाजपा नेत्री मीना चौहान, निगम पार्षद अमृत लाल जोशी, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष कोच, प्रधान पृथ्वी सिंह, वरिष्ठ उप-प्रधान पीएल सिंह, महासचिव रामपाल चोपड़ा, आरएम सरोहा, नफे सिंह रंगा सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक, सभा के सदस्यगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।