एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। करनाल रोड स्थित जे. पी. एस. अकादमी के प्रांगण में क्रिसमस पर्व का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस पर्व का आयोजन प्रबंधक कमेटी की देख – रेख में किया गया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने क्रिसमस के रोल सभी के सामने अपनी मधुर आवाज में पेश किया। विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति इस दौरान दी। विद्यार्थियों ने ईसा मसीह के जन्म से सम्बंधित एक लघु नाटिका का मंचन किया। जिसके जरिए उन्होंने सभी को ईसा- मसीह के जन्म के पीछे छिपे रहस्य से सभी को अवगत करवाया। इस अवसर पर अकादमी के प्रबंधक योगेंद्र राणा व प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने सभी को क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि ईसा-मसीह का जीवन त्याग और प्यार की सबसे बड़ी मिसाल है। हमें भी इस मिसाल को अपने अंदर कायम रखना चाहिए। अपनी कमियों को दूर करके उनसे एक नई सीख लेनी है।