एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
कैथल। वॉयस आफ मीडिया संगठन में समस्त पत्रकारों के हित सुरक्षित हैं तथा पत्रकारों के हितों के लिए यह संगठन दिन रात काम कर रहा है। उक्त शब्द यहां लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में वॉयस आफ मीडिया संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज वर्मा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहे। अपने संबोधन में उन्होंने देश के तमाम पत्रकारों व पत्रकार संगठनों से इस संगठन में जुडने की अपील की व संगठन के पांच सूत्रीय एजेंडे को भी पत्रकारों के सम्मुख रखा।
इस सभा की अध्यक्षता वॉयस आफ मीडिया संगठन के जिला कैथल अध्यक्ष कृष्ण प्रजापति ने की। उन्होंने संगठन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संदीप काले, उत्तर भारत के अध्यक्ष सतपाल बरसाना व प्रदेशाध्यक्ष बंसी लाल पांचाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आगामी 14 व 15 मई को देश की राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय महाअधिवेशन होने जा रहा है। जिसमें देश के कई दिज्गज पत्रकार व राजनीतिज्ञ लोग शामिल होंगें। उन्होंने कहा कि वॉयस आफ मीडिया आज एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय संगठन बन चुका है जिसकी कई देशों में शाखाएं खुल चुकी हैं और इस का नाम आज बुक आफ रिकार्ड में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि यह संगठन पत्रकारों के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों के सामुहिक बीमे करवाने, पत्रकारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाने बारे, पत्रकारों को आवास की सुविधा मुहैया करवाने, पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट देने व छोटे तथा लघु समाचार पत्रों को सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाए जाने की लड़ाई लड़ रहा है। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। संगठन के अथक प्रयासों के चलते पत्रकारों की पैंशन लागू करवाने व पैंशन राशि को बढ़वाने में काफी अग्रणी भूमिका रही है और उसकी तर्ज पर आगे भी पत्रकारों के हितों की आवाज को यह संगठन बुलंद करता रहेगा। जिला अध्यक्ष कृष्ण प्रजापति ने पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया तथा सोशल मीडिया से जुडे पत्रकारों को व अन्य पत्रकारों को फील्ड में आने वाले समस्याओं पर भी खुलकर चर्चा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि निकट भविष्य में पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि पत्रकारों की आजादी पर कुठाराघात न हो।
इस अवसर पर राकेश कथूरिया, नरेश सांच, रमेश तंवर, ऊषा चौहान, लाजपत, विकास बंदराणा, विजेंद्र सोनी, महावीर जुल्हेडा, सुनील धनौरी व अमन सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।