एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में तथा आमजन में देश भक्ति व राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से घरौंडा में आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों एवं आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा का नेतृत्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने किया। यात्रा रेलवे रोड से शुरू होकर संत शिरोमणि गुरु रविदास चौक, विश्वकर्मा चौक से होती हुई महाराणा प्रताप चौक जी.टी. रोड पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों और देश भक्ति गीतों से शहर गूंज उठा।
यात्रा के दौरान अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। मात्र 3 दिनों के भीतर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को तहस-नहस कर दिया और यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत न केवल अपनी रक्षा करना जानता है, बल्कि अपनी आस्था पर हमला करने वालों को भी करारा जवाब देना जानता है।
उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है। यह यात्रा हर नागरिक में राष्ट्रीय भक्ति की भावना को बढ़ा रही है और राष्ट्रीय भक्ति के जज्बे को प्रदर्शित कर रही है। उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकवाद और उसका समर्थन करने वाले पाकिस्तान को प्रभावी ढंग से जवाब दिया है, और यह साबित किया है कि देश की एकता और अखंडता पर हमला करने या भारत के विकास को रोकने का प्रयास करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। श्री कल्याण ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले ने हर भारतीय को हिला कर रख दिया, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया और उनकी निर्मम हत्या की गई, जिसकी पूरी दुनिया ने निंदा की। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया कि इस हरकत को करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
श्री कल्याण ने कहा कि आपरेशन सिंदूर में भारत की महिला अधिकारियों ने आतंकवाद को करारा जवाब दिया और दुनिया को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारी बेटियों का सिंदूर उजड़ा था, उसी प्रकार आपरेशन सिंदूर ने 3 दिनों में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तहस-नहस करके बहादुरी का परिचय दिया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व को दिया, जिन्होंने सेना को कार्रवाई के लिए पूरी स्वतंत्रता दी।