संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने मॉडल टाउन क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने गौशालाओं के विकास एवं गौवंश के पुनर्वास से जुड़े मुद्दों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ अहम् चर्चा की। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण सुझाव और माँगें भी मंत्री के समक्ष रखी गईं। बैठक में गौशालाओं के संचालन एवं रख-रखाव के लिए भूमि पट्टे (लीज) की अवधि बढ़ाने का और गौशालाओं को दिए जाने वाले चारे हेतु 20 रुपए प्रति गौवंश की दर को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार वृद्धि करने का अनुरोध किया गया। मंत्री कपिल मिश्रा के समक्ष गौशाला संचालकों ने गाय के उत्पादों जैसे दूध, घी, पनीर के साथ ही उपले आदि की बिक्री की अनुमति देने का भी सुझाव दिया ताकि गौशालाएं आत्मनिर्भर बन सकें। मौजूदा समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गौशाला संचालकों ने सरकार को गोशालाओं से जुड़े नियमों में भी संशोधन करने की सिफारिश की।
निराश्रित गौवंश के पुनर्वास के संबंध में माननीय मंत्री श्री कपिल मिश्रा को दिल्ली सरकार के पशुपालन निदेशक ने अवगत कराया कि गौवंश के पुनर्वास का कार्य वर्तमान में दिल्ली नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
उपरोक्त सभी पहलुओं की गंभीरता को देखते हुए श्री कपिल मिश्रा ने निर्देश दिया कि गौशालाओं के विकास एवं गौवंश के पुनर्वास को लेकर रोडमैप तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक जल्द ही आयोजित की जाए जिसमें आयुक्त, दिल्ली नगर निगम; विकास विभाग के आयुक्त, अतिरिक्त निदेशक (पशु चिकित्सा) तथा पशुपालन निदेशक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा श्री मिश्रा ने निर्देश दिया कि गौशालाओं के सभी कार्यों की समीक्षा हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन 5 जून 2025 को किया जाएगा, जिसमें मॉडल टाउन के विधायक अशोक गोयल भी उपस्थित रहेंगे और गौशाला संचालकों के सुझावों और मांगों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।