संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। समाज कल्याण, एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण, चुनाव एवं सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने सोमवार को बवाना विधानसभा के दीप विहार क्षेत्र का दौरा कर जन समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल आवश्यकता वाले कार्यों को शुरू करने और अन्य कार्य योजना बनाकर समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, डीएसआईआईडीसी, नगर निगम दिल्ली, दिल्ली जल बोर्ड (मेंटेनेंस व प्रोजेक्ट), जोनल रेवेन्यू आॅफिसर तथा दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे। श्री रविन्द्र इन्द्राज ने क्षेत्र में जलभराव की शीघ्र निकासी, पानी की पर्याप्त आपूर्ति, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की मरम्मत तथा सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत जैसे आवश्यक कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके।
समाज कल्याण मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण हों और समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और इसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।






