संजना भारती/संजय कुमार
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय तीज महोत्सव 2025 का भव्य समापन दिल्ली हाट, पीतमपुरा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह महोत्सव 25 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता कला, संस्कृति, भाषा एवं पर्यटन मंत्री श्री कपिल मिश्रा ने की थी। समापन अवसर पर भी श्री मिश्रा उपस्थित रहे।
तीज महोत्सव नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक परंपराओं और सामाजिक सहभागिता का प्रतीक बनकर सामने आया। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों की महिला सांसदों की भागीदारी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। मौके पर श्रीमती मल्लिका नड्डा भी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तीज को केवल एक पर्व नहीं, बल्कि महिला चेतना और सांस्कृतिक आंदोलन का प्रतीक बताया। उन्होंने कार्यक्रम में आई महिलाओं से मुलाकात की और आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों की उपस्थिति किसी भी कार्यक्रम को सुंदर बना देती है। इतनी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में मेरी बहनों की उपस्थिति से यह साबित होता है कि तीज को लेकर महिलाओं में कितना उत्साह है। हमने तीज के इस सुन्दर अवसर पर अपनी बहनों के लिए झूले, मेंहदी फ्री लगवाने का इंतजाम किया है। हम हर वर्ष इसी भव्यता के साथ तीज का उत्सव मनाएंगे। कार्यक्रम में दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों के अतिरिक्त दिल्ली के सांसदगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को अपना समर्थन दिया। महोत्सव में 100 से अधिक स्टॉल्स, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन, बच्चों के लिए किड्स जोन, रंगोली, मेहंदी, सेल्फी प्वाइंट्स, झूले, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिताएं शामिल की गईं। आयोजन का डिजिटल प्रचार ‘बुक माय शो’ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के माध्यम से व्यापक रूप से किया गया। श्री मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह नि:शुल्क था और इसका उद्देश्य महिला उद्यमिता व रचनात्मकता को मंच देना था। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव दिल्ली को सांस्कृतिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।