एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
गुहला-चीका/कैथल। कुरुक्षेत्र के लोकप्रिय सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी देश व प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की नीति पर चलकर एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं। भारत देश अब नई ऊंचाईयों को छू रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर है और आने वाले समय में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। विकसित भारत का जो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। इसकी शुरूआत हम अपने कैथल और कुरुक्षेत्र से करेंगे। पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास के मामले में कोई कमी नहीं रहने देंगे।
सांसद नवीन जिंदल रविवार को गांव पीड़ल, चीका स्थित भवानी मंदिर, हरिगढ़ किंगन व गांव भागल में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सभी स्थानों पर ग्रामीणों ने स्मृति चिन्ह व फूल मालाएं भेंट कर सांसद नवीन जिंदल का स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने इन गांवों में लाखों रुपये के विकास कार्य करवाने की घोषणा की।
सांसद नवीन जिंदल ने स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से देश मजबूत बन रहा है। पिछले दिनों पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने आॅपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई को लेकर हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। हमें अपनी आदतों में बदलाव करना होगा और अपने घर, गांव, शहर को साफ-सुथरा बनाकर रखेंगे, ताकि हमारा गांव व देश चमक उठे। हमें लोगों को जागरूकता के साथ-साथ स्वयं सफाई की जिम्मेदारी लेनी है। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरतेंगे। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य है। हमें इन युवाओं को नशे से दूर रखना है तथा खेल को अपनाना है। यदि हम खेल में भाग लेंगे तो हमारा स्वास्थ्य तो सही होगा, वहीं हम अपने क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन कर सकते हैं। यहां के लोगों की काफी समस्याएं आई है, जिनमें नशा प्रमुख रहा है। इसलिए हमें नशे जैसी बुराई के खिलाफ एक जन आंदोलन चलाना होगा और इस नशे जैसी बुराई को इस क्षेत्र से मिटाना होगा। यदि कोई नशे से संबंधित कोई सामान बेच रहा है तो इसकी सूचना हम तक पहुंचाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी को पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इसलिए बेटियों को भी शिक्षित करें और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें।
गांव पीड़ल में विभिन्न कार्यों के लिए दिए 7 लाख रुपये: सांसद नवीन जिंदल ने गांव पीड़ल में भगवान परशुराम राम ब्राह्मण चौपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ब्राह्मण चौपाल के निर्माण कार्य पर 4 लाख रुपये, गलियों की फिजिबलिटी चैक करके उनका निर्माण कार्य करवाने, श्मशान घाट का रास्ते का निर्माण, जिम का सामान व पहलवानों के लिए खेल का सामान देने की घोषणा की। कब्रिस्तान की चार दिवारी के लिए 3 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा भी की। इससे पहले भी साढ़े 7 लाख रुपये वाल्मीकि चौपाल के लिए भिजवाए गए हैं।
हरिगढ़ किंगन गांव में चौपालों के लिए दी ग्रांट: इसके बाद सांसद नवीन जिंदल गांव हरिगढ़ किंगन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने सामान्य चौपाल के लिए 3 लाख रुपये, वाल्मीकि चौपाल व डॉ. भीम राव अंबेडकर भवन निर्माण कार्य के लिए 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस मौके पर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल तंवर, डॉ. ओमता राम, रोहन मित्तल, शैली मुंजाल, राजेश शर्मा (पिंटू), भवानी मंदिर संस्था के प्रधान राजीव शर्मा, सलिंद्र, सुरेंद्र वाल्मीकि, जगतार सिंह माजरी, मास्टर मदन, गुरमेज सिंह, शिव कुमार, शिव नारायण, चांदी राम, योगेश, नर्सी शर्मा, रामस्वरूप, कृष्ण नंबरदार, डॉ. जगविंद्र विर्क, नसीब, महेंद्र सिंह चीमा, लीला राम, सुरता राम, मिंकु सिंगला, अश्वनी भार्गव, कुलदीप माजरा, बलबीर सैनी, जयभगवान, कर्मचंद गर्ग, महेंद्र सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, नायब सिंह, संदीप सिंह, अनिल कुमार, सुरेश, भागल सरपंच सुदेश कुमार, बलवान सिंह, रामचंद्र, राव विरेंद्र सिंह, अशोक, पाला राम, संदीप पुनिया, रामफल आदि मौजूद रहे।