एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। केंद्रीय ऊर्जा, आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में ली। बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 11 वर्षों में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य किए हैं।
मनोहर लाल ने कहा कि किसानों, महिलाओं और युवाओं समेत हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की गईं। तीन तलाक खत्म करने से लेकर धारा 370 हटाने तक, अनेक ऐतिहासिक निर्णय सरकार द्वारा लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्राइवेट नौकरी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये लाभ देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है, जिसके लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट रिजर्व रखा गया है। वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वोट चोरी कांग्रेस के राज में हुई है। अब वही घुसपैठियों की वोट लेने को आतुर हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसी हो गई है, लेकिन देश की जनता सब जानती है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संघ के 100 वर्ष पूरे होने से देश में देशभक्ति की भावना और मजबूत हुई है। “देश पहले” का भाव हर व्यक्ति में जागा है। जनता भाजपा और संघ की कार्यशैली से प्रभावित होकर लगातार भाजपा को शासन का अवसर दे रही है।